भोपाल। मध्यप्रदेश के निजी स्कूलों में मनमानी तरीके से फीस वसूली की जा रही है, स्कूल फीस के मुद्दे को लेकर आज पालक महासंघ के प्रतिनिधि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ( Inder singh Parmar ) से मिलने पहुंचे, जहां शिक्षा मंत्री और पालकों के बीच तल्ख बातचीत हुई। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री ने तल्ख लहजे में पालकों को कह दिया जो करना है करो… आंदोलन करना है तो करो…मरना है तो मर जाओ।
ये भी पढ़ें: जुलाई में इस तारीख तक आ सकते हैं 10वीं-12वीं के रिजल्ट, स्कूल शिक्ष…
इस मामले में पालक संघ का कहना है कि कोरोना काल में निजी स्कूल मनमाने ढंग से ट्यूशन फीस के नाम पर फीस वसूल रहे है… हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी सरकार ने इस बारे में कोई नीति नहीं बनायी, जिसके कारण निजी स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं.. वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री ने तल्ख लहजे में पालकों को कह दिया जो करना है करो… मरना है तो मर जाओ..जिसे लेकर पालक संघ का कहना है कि विभाग के मंत्री इतने असंवेदनशील है वह इस्तीफा देदे।
ये भी पढ़ें: Fertilizer subsidy in Bhopal 2021 : खाद पर सबसे बड़ी सब्सिडी दे रहे…