कुंभ मेला से लौटने वाले न फैला दें कोरोना का संक्रमण, प्रशासन ने जारी किया ये निर्देश | Do not spread corona infection, returning from Kumbh Mela, administration issued these instructions

कुंभ मेला से लौटने वाले न फैला दें कोरोना का संक्रमण, प्रशासन ने जारी किया ये निर्देश

कुंभ मेला से लौटने वाले न फैला दें कोरोना का संक्रमण, प्रशासन ने जारी किया ये निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : April 17, 2021/5:34 pm IST

भोपाल: अपर मुख्य सचिव गृह विभाग डॉ. राजेश राजोरा ने बताया कि हरिद्वार कुंभ मेले से वापस आए सभी श्रद्धालुओं को उनके निवास ग्राम या नगर में पहुंचते ही सेल्फ क्वारेंटाइन होने के लिये निर्देशित किया जाएगा।

Read More: राजनांदगांव, पेंड्रा और गरियाबंद में भी 26 तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सिर्फ इन सेवाओं को मिलेगी छूट

गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी जिला कलेक्टरों को इसका प्रचार-प्रसार करने के लिये निर्देशित किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए हरिद्वार कुंभ मेले से वापस आ रहे श्रद्धालुओं को अपने निवास ग्राम पहुंचते ही जिला कलेक्टर को इस संबंध में सूचना देनी होंगी। सूचना देने के लिये जिलों में एक डेडीकेट्ड नम्बर दिया जायेगा। ऐसे श्रद्धालुओं की जानकारी अन्य जागरूक नागरिकों द्वारा भी जिला कलेक्टर को दी जा सकती है।

Read More: कोरोना नियंत्रण के लिए दूरस्थ अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, कोरबा जिले में होम आइसोलेशन में 80 प्रतिशत रिकवरी रेट

बता दें कि आज कुभ मेला में शामिल होने वाले 175 साधु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद अब तक कुंभ में शामिल होने वाले कुल 229 साधू कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी हरिद्वार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने दी है। बता दें कि कल भी निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। 

Read More: सियासी बवाल के बाद बोडो नेताओं की असम वापसी, खरीद फरोख्त के डर से ठहराया गया था चित्रकोट के सरकारी रिसार्ट में