30 अप्रैल तक घरों से बाहर न निकलें लोग, CM ने कहा- 3 माह का राशन और 2 करोड़ परिवारों को काढ़ा मिलेगा निशुल्क | Do not leave people out of homes by April 30, CM said - 3 months ration, 2 crore families will get decoction free

30 अप्रैल तक घरों से बाहर न निकलें लोग, CM ने कहा- 3 माह का राशन और 2 करोड़ परिवारों को काढ़ा मिलेगा निशुल्क

30 अप्रैल तक घरों से बाहर न निकलें लोग, CM ने कहा- 3 माह का राशन और 2 करोड़ परिवारों को काढ़ा मिलेगा निशुल्क

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: April 19, 2021 9:04 am IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज जिला कलेक्टर्स से चर्चा करके निर्देश दिया है कि मोहल्ला, कालोनी, गांव, कस्बे से लोग 30 अप्रैल तक अपने घरों से बाहर न निकलें। सीएम ने कहा कि लोगो की सहमति से, उनसे आग्रह करें कि 30 अप्रैल तक घर में ही रहे। संक्रमण की चैन तोड़ना आवश्यक है। सीएम ने कहा कि ये संकट का समय है। गरीबों को 3 माह का राशन निशुल्क देंगे, 2 करोड़ परिवारों को काढ़ा बांटा जाएगा।

read more:श्रम मंत्री शिव डहरिया बोले- मजदूरों का कोरोना जांच कर करेंगे क्वारंटाइन, जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

सीएम ने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि सैम्पल होने के बाद लोग बाहर न घूमें, होम आइसोलेशन की व्यवस्था सुदृढ़ हो, किट देना सुनिश्चित हो, होम आइसोलेशन में 2 बार बात की जाए, टेलीमेडिशन का उपयोग किया जाए। जिलों में जितनी आवश्यकता हो उतने कोविड केयर सेंटर खोले जाए और जो लोग अनुभवी हैं उन्हें जोड़ें, नई भर्ती करने की भी छूट कलेक्टर्स को है।

read more:55 लाख खर्च कर वैक्सीन लगवाने दुबई जा रहे भारत के क…

इधर सीएम शिवराज सिंह की आर्मी के अधिकारियों के साथ चर्चा भी हुई है, भारतीय सेना संक्रमण नियंत्रण में सहयोग करेगी, कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में मध्य प्रदेश से ये पहल हुई है, संक्रमित रोगियों को सेना के अस्पतालों और आइसोलेशन केंद्रों में स्थान दिया जाएगा। भोपाल में 150, जबलपुर में 100, सागर में 40, ग्वालियर में 40 बेड की व्यवस्था भारतीय सेना करेगी।