रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए वैकल्पिक इंतजामों पर विचार कर रहा है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम का बयान सामने आया है।
ये भी पढ़ें- भारत और अमेरिका से तनातनी के बीच 90 परमाणु वैज्ञानिकों ने छोड़ा चीन का साथ, दिया
मंत्री टेकाम ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण स्कूल बंद है, पढ़ाई जारी रखने वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में DJ-लाउडस्पीकर के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में युवकों का उत्पात, कॉलोनी का बोर तोड़ा, स्थानीय महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत
नेटवर्क वाले क्षेत्रों में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है । शिक्षा विभाग अन्य वैकल्पिक माध्यमों की तैयारी भी कर रहा है।