धमतरी: जिला कलेक्टर रजत बंसल ने सोमवार को कैलेण्डर वर्ष 2020 में तीन स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। कलेक्टर बंसल ने 8 अगस्त 2020 मंगलवार को पोला, 24 अक्टूबर शनिवार को दशहरा (महाअष्टमी) और 16 नवंबर 2020 सोमवार को भाईदूज पर जिले के सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है।
कलेक्टर रजत बंसल ने सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-2 अनुक्रमांक-चार के नियम-8 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कैलेण्डर वर्ष 2020 में जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किया है। उन्होंने 18 अगस्त 2020 मंगलवार को पोला, 24 अक्टूबर शनिवार को दशहरा (महाअष्टमी) और 16 नवंबर 2020 सोमवार को भाईदूज के अवसर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश बैंक और कोषालय पर लागू नहीं होगा।
Follow us on your favorite platform: