जबलपुर: कोविड 19 से बचाव और राहत के लिए केंद्र और राज्य की सरकार लगातार प्रयासरत है। तमाम प्रयासों के बावजूद पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े और मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है। 21 दिन के लॉक आउट के दौरान जबलपुर जिला कलेक्टर ने सब्जी मंडी और फल मंडी में जाने से रोक लगा दिया है। साथ ही घर से केवल एक सदस्य को निकलने की अपील की है।
Read More: लॉक डाउन में छूट, लोगों की सुविधानुसार किया गया बदलाव
कलेक्टर भरत यादव ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि केवल एक व्यक्ति ही घर से निकलें। इस दौरान आवश्यक दुकानों को खोले रखने की अनुमति रहेगी। साथ ही गैस एजेंसी भी खोलने की अनुमति है। लेकिन सभी दुकानदारों को सोशल दूरी के नियमों का पालन करना होगा। वही, अस्पतालों की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है। जरूरत पड़ने पर होटल्स और मैरिज गार्डन को भी आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा।
Read More: कोरोना वायरस के उपचार के लिए विधायक ने दिया एक माह का वेतन, भाई ने भी दिया 5 लाख का चेक
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इस समय कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है, जिनमें कि आज इंदौर में नए 5 मरीज मिले हैं। मध्यप्रदेश में 1 मरीज की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में हैं जहां 9 मरीज हैं, जबलपुर में मरीजों की संख्या 6 है, इसके बाद भोपाल में 2 मरीज हैं, इनके अलावा ग्वालियर और शिवपुरी में अब तक एक एक मरीज पाए गए हैं। अब तक इंदौर में एक मरीज की मौत हो गई है।
Follow us on your favorite platform: