बैकुंठपुर: जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में अव्यवस्था देख अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही यह भी कहा कि एक कमरा मेरे लिए रखो रोज यहां आकर निरीक्षण करूंगा। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह ने सीएमएचओ को अस्पताल में व्यवस्था दुरूस्त करने और मरीजों को स्वादिष्ट भोजन देने का निर्देश दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर डोमन सिंह ने पाया कि अस्पताल प्रबंधन ने एक मरीज को जमीन पर ही लेटा दिया है, जबकि वार्ड में बेड खाली था। इतना देखते ही डोमन सिंह का गुस्सा अधिकारियों पर फूट पड़ा और उन्हें जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनरेटर और रसोई कक्ष का भी जायजा लिया।
ज्ञात हो कि कलेक्टर डोमन सिंह ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार जिला अस्पताल का निरीक्षण किया है। दोनों ही निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को जमकर फटकार लागई है। पिछली बार भी 19 सितंबर को निरीक्षण के दौरान डोमन सिंह ने अस्पताल प्रबंधन को सुविधाओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/EJuO-oQn8dM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>