भिण्ड: मध्यप्रदेश में लंबे समय से लापरवाही कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को भिण्ड कलेक्टर ने 37 प्रशासनिक अधिकारियों को नोटिस थमा दिया है। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों ने शिकायती आवेदनों का समय पर निराकरण नहीं किया था, जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही सभी अधिकारियों से तीन दिन के भीतर जवाब पेश करने का आदेश दिया गया है।
Read More: 30 हाथियों का दल पहुंचा गांव, घरों से बाहर निकले ग्रामीण, जान बचाकर भागा वन अमला
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन की सुविधा प्रदान की है। सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से जनता अपनी समस्या अधिकारियों तक पहुंचाते हैं। इसी प्रकार भिंड जिले के भी लोगों ने अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से की थी। शिकायत के बावजूद भी अधिकारियों ने जनता की समस्यों के निराकरण में लापरवाही बरती। अधिकारियों के इस रवैये की जानकारी मिलने पर कलेक्टर छोटे सिंह ने 37 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस थमाते हुए तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।
Read More: राज्योत्सव के दूसरे दिन 6 क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए दिया गया सम्मान…देखिए
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/9jKS88_sIlU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>