आंगनबाड़ी को प्ले स्कूल बनाने का सपना होगा साकार, जिला कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने की पहल | District collector Chandra Mohan Thakur takes initiative to make Anganwadi a dream of making play school

आंगनबाड़ी को प्ले स्कूल बनाने का सपना होगा साकार, जिला कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने की पहल

आंगनबाड़ी को प्ले स्कूल बनाने का सपना होगा साकार, जिला कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने की पहल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: February 11, 2021 6:06 pm IST

अनूपपुरः कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर द्वारा जिले के नैनिहालों को आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रति आकर्षित करने के लिए नवाचार के तहत जिले के 1050 शासकीय आंगनवाड़ी केंद्रों में बड़े शहरों की तर्ज पर प्ले स्कूल विकसित करने हेतु जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि से व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए प्लास्टिक कुर्सी, टेबल, स्लाइडर, हाथी घोड़ा खिलौने, बच्चों के लिए यूनिफॉर्म लोबर, टीशर्ट, स्कूल बैग, फाइबर अलमारी, डस्टबिन, शू-टैक, दरी, एक पंखा, दो बल्ब एवं चाइल्ड फ्रेंडली आयल पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 4 कोरोना मरीजों की मौत, 254 नए संक्रमितों की पुष्टि

आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर बाल विकास परियोजना जैतहरी के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 मानपुर पहुंचे जहां उन्होंने नवाचार के तहत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद बच्चों तथा स्टाफ से दरी पर बैठकर चर्चा की। उन्होंने बच्चों से स्नेहभाव से बात करते हुए उन्हे खेल-खेल में पढ़ने तथा दैनिक आहार-बिहार के संबंध में समझाइश दी। कलेक्टर ठाकुर व महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते आंगनवाडी केंद्र क्रमांक 1 मानपुर के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ प्रार्थना में शामिल हुए व साझा-चूल्हा कार्यक्रम के अंतर्गत दाल-चावल एवं सब्जी का भी स्वाद चखा।

Read More: मांग में सिंदूर भरकर युवक बोला- अब तुम मेरी पत्नी हो, एक महीने तक पूरी की हवस फिर कहा- अब तुम्हारा क्या काम…

मानपुर के ग्रामवासियों को जब पता चला कि आंगनवाडी केंद्र के अवलोकन के लिए मानपुर में कलेक्टर आए हैं तो ग्रामीणजन भी आंगनवाडी केंद्र पहुंच गये। कलेक्टर ठाकुर ने ग्रामीणों से खेती -किसानी, राशन और गांव के विकास के संबंध में चर्चा की तथा ग्रामीणों को अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए उन्हें अनिवार्य रूप से शिक्षा दिलाने की समझाइष दी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर जन समस्याओं से अवगत हुए तथा ग्रामीणों ने ग्राम में पीने के पानी की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। जिसके शीघ्र समाधान का उन्होंने भारोसा दिलाया।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने अजमेर शरीफ के लिए भेजी चादर, प्रदेशवासियों की समृद्धि, खुशहाली और भाई चारे के लिए मांगी दुआएं

कलेक्टर ठाकुर ने आंगनवाड़ी केंद्र में हुई चाईल्ड फ्रेंडली ऑयल पेंटिंग का अवलोकन करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की एवं आवश्यक सुझाव भी दिए। उन्होंने जिले के सभी शासकीय आंगनवाड़ी केंद्रों को निर्देशो के अनुरूप व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिये ताकि बच्चों का आंगनवाड़ी केंद्रों के प्रति आकर्षण बढ़ सके। और बच्चे सहजता से आंगनवाड़ी केंद्रों की ओर खिचे चले आए। इसके अतिरिक्त उन्हें घर की तरह के माहौल में शिक्षा और खेल के साथ ही पोषक आहार की प्राप्ति हो सके।

Read More: बैलेंस का चक्कर…छूट रहा पसीना! आखिर संगठन को तालमेल बिठाने में क्यों हो रही है मुश्किल?

 

 
Flowers