कटनी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के निगम को मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के आदेश पर आयुक्त स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित कर दिया है । डॉ निगम को कोविड -19 जैसी महामारी के रोकथाम के लिए की जा रही खरीदी में भ्रष्टाचार और अपने पदीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है ।
ये भी पढ़ें:50% कर्मचारियों के साथ संचालित होंगे निजी दफ्तर, रात 8 से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाईट कर्फ्यू, आदेश …
आपको बता दें कि एक व्यक्ति का डीलर के रूप में सीएमएचओ डॉ निगम से फोन आडियो सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहा, जिसमें एक व्यक्ति डीलर बन सीएमएचओ डॉ निगम के बीच फोन पर मास्क खरीदी पर चर्चा हुई थी । फोन आडियो में डॉ निगम 140 रुपये के रेट को बड़ा कर 190 रुपये करने की बात कह रहे हैं । इतना ही नही डॉ निगम ये भी कह रहे हैं कि नीचे से ऊपर मंत्री संतरी तक सबका ख्याल करना पड़ता है । डॉ निगम और डीलर बने व्यक्ति के बीच उपरोक्त के अलावा यह भी चर्चा हुई कि कोटेशन भेज दिए हैं.. तो डीलर बने व्यक्ति ने कहा हां कोटेशन भेज दिए हैं ।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के इस शहर में 3 दिन का होगा लॉकडाउन, शनिवार-रविवार का भी…
कटनी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस के निगम का यह फोन ऑडियो सोसल मीडया पर दिनभर जमकर वारयल हो रहा था जिस ऑडियो को गम्भीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने प्रभु राम चौधरी के आदेश पर आयुक्त स्वास्थ्य विभाग भोपाल को आदेश कर एस के निगम को निलंबित कर दिया है ।
ये भी पढ़ें: जिले में दो दिन रविवार और सोमवार को होगा टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने ज…