व्यापारी के गोदाम पर जिला प्रशासन की दबिश, 520 कट्टा PDS का चावल जब्त | District Administration Seized 520 Bag PDS Rice

व्यापारी के गोदाम पर जिला प्रशासन की दबिश, 520 कट्टा PDS का चावल जब्त

व्यापारी के गोदाम पर जिला प्रशासन की दबिश, 520 कट्टा PDS का चावल जब्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: November 26, 2019 1:35 am IST

उज्जैन: जिला प्रशासन ने सोमवार रात एक व्यापारी के ठिकाने पर दबिश देकर सरकारी चावल की कालाबाजारी का खुलासा किया है। जिला प्रशासन की टीम ने व्यापारी के गोदाम से 520 कट्टा पीडीएस का चावल बरामद किया है। फिलहाल मौके पर पहुंची टीम ने व्यापारी के गोदाम को सील कर दिया है। वहीं, दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More: CG Assembly: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, अनुपूरक बजट पर वोटिंग, पक्ष और विपक्ष के बीच होगी चर्चा

मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को कृषि उपज मंडी स्थित राजकुमार इंटरप्राइजेस द्वारा सरकारी चावल की कालबाजारी किए जाने की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। सोमवार को भी स्थानीय लोगों से प्रशासन को ऐसी ही सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर ​दबिश देकर प्रशासनिक अधिकारियों ने 520 कट्टा पीडीएस का चावल जब्त किया है।

Read More: मुख्यमंत्री निवास में 27 नवम्बर को आयोजित “जन चौपाल भेंट-मुलाकात’ कार्यक्रम स्थगित

गरीबों का हक व्यापारियों की झोली में
बता दें कि सरकार गरीबों और निचले तबके के लोगों को सस्ता चावल मुहैया कराती है। इस चावल का डिस्ट्रीब्यूशन कंट्रोल के माध्यम से किया जाता है। लेकिन कंट्रोल संचालक अपने मुनाफे के लिए इसे बड़े व्यापारियों को बेच देते हैं। इससे जितना मुनाफा व्यापारियों को हो रहा उतना ही नुकसान गरीबों को हो रहा है।

Read More: शक्तिवर्धक दवाओं के ओवर डोज ने ली बॉडी बिल्डर की जान, 1 महीने से चल रहा था निजी अस्पताल में इलाज

 
Flowers