कोरबा: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होने से पहले बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं। वहीे, बिचौलियों और धान तस्करों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में प्रशासन ने मंगलवार को दबिश देकर एक घर से 1671 क्विंटल धान जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दीवार के भीतर धान छिपाकर रखा था। जब्त की गई धान की अनुमनित कीमत 42 लाख रुपए आंकी गई है।
Read More: उद्धव ठाकरे का 28 को राज तिलक, शपथ ग्रहण समारोह में मोदी-शाह को भी न्योता
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने जिले के चारमार गांव में दबिश दी। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने मौके से 1671 क्विंटल धान जब्त की है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से जिला प्रशासन को धान के भंडारण की जानकारी मिल रही थी। इसी शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन की टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की।
Read More: सड़क किनारे खड़े ट्रक को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, तीन की मौत, एक गंभीर