किसानों को प्रदेश सरकार की सौगात, खरीफ मौसम के लिए किए 35 हजार क्विंटल बीज का वितरण | Distribution of 35,000 quintals of seeds made to farmers for the kharif season

किसानों को प्रदेश सरकार की सौगात, खरीफ मौसम के लिए किए 35 हजार क्विंटल बीज का वितरण

किसानों को प्रदेश सरकार की सौगात, खरीफ मौसम के लिए किए 35 हजार क्विंटल बीज का वितरण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: June 28, 2019 1:08 am IST

रायपुर। प्रदेश के किसानों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने चार लाख 35 हजार क्विंटल बीज वितरित किया है। इससे किसान को फसल उगाने में काफी राहत मिलेगी। खेती के लिए किसानों को उन्नत बीज एवं खाद की आवश्यकता होती है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता के घर पर चल रहा था क्रिकेट सट्टा, बसपा उम्मीदवार के पति सहित कई रंगे हाथों गिरफ्तार

प्रदेश सरकार के कृषि विभाग द्वारा आगामी खरीफ मौसम के लिए किसानों को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के माध्यम से धान, दलहन, तिलहन आदि बीज वितरण किया जा रहा है। खरीफ मौसम के लिए प्रदेश के किसानों को उनकी मांग के अनुरूप अब तक चार लाख 35 हजार 560 क्विंटल उन्नत किस्म के प्रमाणित बीज का वितरण किया गया है।

ये भी पढ़ें: अगले साल से पाठ्यपुस्तक निगम नहीं छपेगा 11वीं-12वीं की किताबें, इस साल 15 

बता दे कि किसानों को खरीफ मौसम के लिए प्रदेश के 27 जिलों की सहकारी समितियों के माध्यम से धान, मक्का, कोदो, कुटकी, रागी, अरहर, उड़द, मूंग, कुल्थी, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, सूर्यमुखी का आठ लाख 50 हजार 550 क्विंटल के विरूद्ध सात लाख 10 हजार 163 क्विंटल बीज भण्डारण किया गया और चार लाख 35 हजार 560 क्विंटल बीज का वितरण किया गया।