वर्चुअल और एक्चुअल पर तकरार, भाजपा का तंज- 'होम डिलीवरी का असर कांग्रेस पर, आपके लिए क्या एक्चुअल और क्या वर्चुअल' | Dispute over virtual and virtual, BJP's taunt - 'Home delivery effect on Congress, what real and virtual for you'

वर्चुअल और एक्चुअल पर तकरार, भाजपा का तंज- ‘होम डिलीवरी का असर कांग्रेस पर, आपके लिए क्या एक्चुअल और क्या वर्चुअल’

वर्चुअल और एक्चुअल पर तकरार, भाजपा का तंज- 'होम डिलीवरी का असर कांग्रेस पर, आपके लिए क्या एक्चुअल और क्या वर्चुअल'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : May 12, 2021/7:33 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक नया सियासी विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा और कांग्रेस वर्चुअल और प्रत्यक्ष चर्चा को लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं।

पढ़ें- देश में कोरोना की दूसरी लहर पड़ी धीमी, लेकिन जुलाई ..

कांग्रेस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय पर तंज कसा है। कांग्रेस के मुताबिक जहां पीएम सहित पूरी दुनिया वर्चुअल चर्चा कर रही है तब छत्तीसगढ़ भाजपा नेता प्रत्यक्ष चर्चा करना चाहते हैं। 

पढ़ें- अच्छी खबर.. 2 से 18 साल के बच्चों को भी लगाया जा सक…

पढ़ें- मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस इंफेक्शन का प्रकोप, मंत्री सारंग अमेरिकी विशेषज्ञों से करेंगे चर्चा, ड…

कांग्रेस ने सवाल किया है कि आखिर ‘भाजपा की मंशा क्या है’। कांग्रेस ने विष्णुदेव साय के डिलीट ट्वीट का स्क्रीन शॉट ट्वीट कर लिखा है कि साय अपना ट्वीट डिलीट कर भा गए।

पढ़ें- देश में 1 दिन में 3.55 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो..

वहीं कांग्रेस के इस ट्वीट पर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी के मुताबिक होम डिलीवरी का असर कांग्रेस पर पड़ रहा है। भाजपा ने आगे लिखा है कि ‘इस स्थिति में आपके लिए क्या एक्चुअल और क्या वर्चुअल।