चीन से चेन्नै पहुंची बिल्ली पर विवाद, वापस भेजने पर अड़े बंदरगाह के अधिकारी | Dispute over cat from China reached Chennai, port officials adamant on sending it back

चीन से चेन्नै पहुंची बिल्ली पर विवाद, वापस भेजने पर अड़े बंदरगाह के अधिकारी

चीन से चेन्नै पहुंची बिल्ली पर विवाद, वापस भेजने पर अड़े बंदरगाह के अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: March 3, 2020 6:03 pm IST

चेन्‍नै। चेन्‍नै में एक बिल्‍ली ने अजीब विवाद खड़ा कर दिया है, देश में कोरोना वायरस की वजह से जहां अफरातफरी का माहौल है वहीं चेन्‍नै पोर्ट के अधिकारियों को शक है यह बिल्‍ली चीन से आए कंटेनर के साथ आई है इसलिए कोरोना से ग्रस्‍त हो सकती है, इसलिए इसे चीन वापस भेजा जाए। वहीं पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्‍था पेटा इसका विरोध कर रही है।

ये भी पढ़ें: बगैर पानी पस्त होगा पाकिस्तान, भारत ने तैयार की ये रणनीति

यह बिल्‍ली चीन से 20 दिन पहले एक कंटेनर के साथ चेन्‍नै बंदरगाह आई थी। इसे चीन भेजे जाने पर इसके जीवित बचने की आशंका काफी कम है। पेटा इंडिया की रश्‍मी गोखले ने चेन्‍नै के अधिकारियों को एक खत भेजकर कहा है कि वैज्ञानिक तौर पर यह साबित हो चुका है कि बिल्लियों को न तो कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है और न ही वे इसे औरों में फैला सकती हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर ईरान ने की टिप्पणी, भारत ने लगाई फटकार, कहा- मामले …

चूंकि चेन्‍नै के क्‍वैरंटीन अधिकारियों ने बिल्‍ली को इसके मूल देश भेजे जाने की सिफारिश की है, पेटा ने इसका इस आधार पर विरोध किया है कि यह तय करना मुश्किल है कि बिल्‍ली कंटेनर के भीतर कहां से आई। उनका तर्क है कि चीन से भारत की यात्रा 10 से 20 दिन की होती है इतने दिन में बिना खाना-पानी के बिल्‍ली का जीवित बचना मुमकिन नहीं है।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में शांति समझौते को झटका ? तालिबान ने खत्म किया आंशिक स…

चूंकि चीन से चेन्‍नै के लिए चला पानी का जहाज सिंगापुर, कोलंबो और दूसरी जगहों से कंटेनर उतारता-चढ़ाता आता है इसलिए बहुत मुमकिन है कि बिल्‍ली इन्‍हीं में से किसी देश से जहाज पर चढ़ी हो। पेटा इसलिए भी बिल्‍ली को चीन भेजने से इनकार कर रहा है क्‍योंकि वहां बिल्लियों को मीट और फर के लिए मारा जाता है। पेटा ने पोर्ट के अधिकारियों के लिए प्रस्‍ताव दिया है कि एक बार बिल्ली को निगरानी में रखा जाए और जरूरी टीकाकरण के बाद पेटा उसके लिए ऐसे परिवार का इंतजाम करेगी जो इस बिल्‍ली को पालने का इच्‍छुक हो।