भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रीलंका में सीता माता का मंदिर बनाने की मांग की है। उन्होने कहा कि श्रीलंका में सीता मैया का भव्य मंदिर बने इसके साथ ही ओमकारेश्वर में आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा लगना चाहिए। यह ऐसे काम हैं जो सरकार बदलने के बाद भी बंद नहीं होने चाहिए।
read more : राशन कार्ड वितरण में बड़ी लापरवाही, अब तक नहीं बांटे गए हजारों कार्ड, नवीनीकरण में सामने आई गड़बड़ी
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में काबिज कांग्रेस की सरकार कह रही है कि सीता माता के श्रीलंका जाने की सत्यता की जांच कराएंगे यह करोड़ों करोड़ हिंदुओं का अपमान है। हमारा सरकार से आग्रह है सीता मैया के मंदिर के निर्माण का काम पूरा करें।
read more : एनआईए संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा में पास, एनआईए जांच का बढ़ेगा दायरा और मिलेंगी ये शक्तियां
बता दें कि श्रीलंका में सीता मंदिर बनाने के शिवराज सिंह चौहान के फैसले पर मध्य प्रदेश में विवाद खड़ा हो गया है। मध्य प्रदेश की वर्तमान कमलनाथ सरकार ने कहा है कि उनका एक अधिकारी श्रीलंका जाएगा और तथ्यों की जांच के बाद ही वहां पर मंदिर बनाने पर कोई फैसला लिया जाएगा। कांग्रेस सरकार के इस फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है। राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कमलनाथ सरकार सीता माता के रावण द्वारा अपहरण किए जाने को वेरिफाई करा रही है जो करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान है।
read more : इस होटल में जुआ खिला रहे थे पुलिसवाले, आईजी के आदेश के बाद तीनों हुए निलंबित
इससे पहले मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने कहा था कि शिवराज सिंह चौहान ने लोगों की प्रशंसा बटोरने के लिए श्रीलंका का दौरा किया और वादा किया कि जिस जगह पर रावण ने माता सीता को बंधक बनाया था, वहां पर मंदिर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/upJf59ep3WM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
CM Dr. Mohan Yadav Ka Janta Darbar : अब सीएम…
2 hours ago