वित्त आयोग और सीएम के बीच बैठक खत्म, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सहित नक्सल इलाकों के विकास पर हुई चर्चा | Discussion on the development of Naxal areas, including education health employment, meeting ended between Finance Commission and CM

वित्त आयोग और सीएम के बीच बैठक खत्म, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सहित नक्सल इलाकों के विकास पर हुई चर्चा

वित्त आयोग और सीएम के बीच बैठक खत्म, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सहित नक्सल इलाकों के विकास पर हुई चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : July 25, 2019/9:43 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री मंडल के साथ चल रही वित्त आयोग के अधिकारियों की बैठक खत्म हो गई है। बैठके के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वित्त आयोग की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास पर चर्चा हुई है।

read more: 9 वीवीआईपी की सिक्योरिटी वापस, सीएम की सुरक्षा में तैनात जवान होते हैं युध्दकला में माहिर

बता दें ​कि आज रायपुर में 15वें वित्त आयोग के अफसरों के साथ सीएम की बैठक थी। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को छत्तीसगढ़ की विशेषताओं और परिस्थितियों की जानकारी दी। अधिकारियों के सामने नरुवा,गरुवा,घरुवा,बाड़ी योजना के तहत हुए कामों का प्रेजेंटेशन दिया गया।

read more: अंतरजातीय ​विवाह की सजा, समाज के ठेकेदारों ने परिवार का किया बहिष्कार, समाज में मिलाने के नाम पर मांगे लाखों रूपए

आज सुबह 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह ने मंत्रालय में सीएम से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मंत्री ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। उसके बाद एन के सिंह की अध्यक्षता में बैठक रखी गई थी।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/rlU4jMosKyI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>