किसान आत्महत्या की घटनाओं पर सरकार को घेरेगी बीजेपी, विधायक दल की बैठक में रुपरेखा तैयार | Discussion on farmer suicides in BJP Legislature Party meeting

किसान आत्महत्या की घटनाओं पर सरकार को घेरेगी बीजेपी, विधायक दल की बैठक में रुपरेखा तैयार

किसान आत्महत्या की घटनाओं पर सरकार को घेरेगी बीजेपी, विधायक दल की बैठक में रुपरेखा तैयार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: December 12, 2020 3:39 pm IST

रायपुर। बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि सत्र को लेकर सभी विधायक बैठक में मौजूद थे।

पढ़ें- डॉगी से दुष्कर्म करता पकड़ा गया आरोपी, वीडियो वायरल होने के बाद रिमांड पर भेजा गया

प्रदेश में बढ़ती किसानों की आत्महत्या की घटनाओं को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही सत्र के दौरान अलग-अलग जिलों में क्या तैयारी हो सकती है, उसकी कार्ययोजना और रुपरेखा तय की गई। पूर्व सीएम के मुताबिक इसी हिसाब से आगे आने वाले समय में रणनीति तय की जाएगी।

पढ़ें- रेलवे ने 31 तक रद्द की कई ट्रेनें, कई के समय में भी..

वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बन जाना एक अलग विषय होता है, लेकिन किसी विषय की गंभीरता को समझना दूसरा विषय
है। जीरम घटना, नक्सल घटना, आतंकवादी घटना में यदि किसी सरकार को बदलने की बात होगी तो हिंदुस्तान में हर दिन आतंकवादी,नक्सल घटना हो रही है। रमन ने सवाल किया कि क्या नक्सल घटना के लिए किसी को जवाबदार माना जा सकता है।

 
Flowers