उपचुनाव के पहले बीजेपी में अंतर्कलह, पूर्व मंत्री ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता को बताया कूड़ा-करकट | Discord in BJP before the by-election Former minister told senior leader of his own party - rubbish

उपचुनाव के पहले बीजेपी में अंतर्कलह, पूर्व मंत्री ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता को बताया कूड़ा-करकट

उपचुनाव के पहले बीजेपी में अंतर्कलह, पूर्व मंत्री ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता को बताया कूड़ा-करकट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: July 21, 2020 4:11 am IST

ग्वालियर। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने जय सिंह कुशवाह को पार्टी के लिए कूड़ा करकट बताया है। अनूप मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कैंडिडेट नहीं हैं। इस वजह से कांग्रेस, बीजेपी के नेता सें संपर्क साध रही है। अनूप मिश्रा ने जयसिंह कुशवाह का नाम लिए बगैर कहा कि मैं मानता हूं, वो पार्टी का कूड़ा करकट है जो साफ हो जाएगा। जिन लोगों को पार्टी ने कई पदों से नवाजा, साडा अध्यक्ष तक बनाया, अगर वो ऐसा कर रहे है, तो वे लोग पार्टी के कूड़ा-करकट हैं जिसकी सफाई पार्टी के हित में है। अनूप मिश्रा ने भी चंबल अंचल की सभी 16 सीट बीजेपी के जीतने का दावा किया है।

ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने कहा, राममंदिर न्यास को राजनीतिक ढंग से किया जा रहा…
बता दें कि मध्यप्रदेश में उपचुनावों की सुगबुगाहट के साथ ही नेताओं का दल-बदल बढ़ता जा रहा है। ग्वालियर से बीजेपी नेता और पूर्व साडा अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की थी। जयसिंह कुशवाह ने स्वयं इसकी पुष्टि की थी, कि उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात की है। बीजेपी नेता कुशवाह की कमलनाथ से हुई मुलाकात से बीजेपी में चर्चाओं का माहौल है। वहीं सियासी गलियारों में जल्द ही जयसिंह कुशवाह के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें भी तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें- एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू, डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने…

यहां बता दें कि जयसिंह कुशवाह भाजपा के महानगर अध्यक्ष कमल माखीजानी का लगातार विरोध करते आ रहे हैं। वह कमल माखीजानी को जिला अध्यक्ष बनाये जाने के बाद से नाराज चल रहे हैं। दो दिन पहले भाजपा नेता एवं पूर्व साडा अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की थी।