सुकमा: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र सुकमा में लगातार मूसलाधार बारिश के बाद शबरी नदी उफान पर है। हालात ऐसे हैं कि शबरी नदी का पानी अब शहर के घरों और मोहल्ले में भर गया है। बताया जा रहा है कि शबरी नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए एसपी शलभ सिंहा ने एहतियातन वाहनों की आवाजाही रोकने के निर्देश दिए हैं। भारी बारिश के चलते एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से संपर्क से टूट गया है।
हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में दो दिवसीय छुट्टी का ऐलान कर दिया है। जिला प्रशासन ने इलाके के निचले गांवों को अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं, आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों को सतर्क रहने की हिदायद दे रहे हैं।
Read More: स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देश पर बीईओ निलंबित, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बता दें कि छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र सुकमा में पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। हालात को देखते हुए सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर आवागमन रोक दिया गया है। साथ ही मौके पर गोताखोरों की टीम तैनात किए गए हैं। बता दें गादीरास स्थित मलगेर नदी उफान पर पर है, जिसके गादीरास का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
वहीं, दूसरी ओर लगातार बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 48 घंटे के भीतर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
इन जिलों में अगले 48 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश
बालोद ,धमतरी, गरियाबंद ,कांकेर ,कोंडागांव, बस्तर, नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा में रेड अलर्ट जारी किया है।
Read More: राज्य सरकार का नया फरमान, डिटेल दो सैलरी लो
इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट
रायगढ़ ,जांजगीर, बलोदा बाजार, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी और महासमुंद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Read More: बिना अनुमति शिक्षक ने करा दिया हाई स्कूल भवन का उद्घाटन, कलेक्टर ने थमाया नोटिस
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/KcDJKa09sw4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>