रायपुर: राजधानी रायपुर में बीते दिनों टिकरापारा इलाके में दो युवतियों (मंजू और मनीषा सिदार) की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मीडिया के सामने डबल मर्डर केस के कई पहलुओं का खुलासा किया है।
एसपी आरिफ शेख ने मामले को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि मृतक युवती और आरोपी सैफ खान ने कोर्ट में शादी कर ली थी। किसी अन्य युवके साथ युवती ने टिक टॉक पर वीडिया बनाया था, इसी बात को लेकर सैफ गुस्सा हो गया था। इसी वीडियो को देखकर सैफ ने युवती की हत्या का प्लान तैयार किया था।
Read More: राम मंदिर, जम्मू से 370, तीन तलाक, नागरिकता संशोधन के बाद अब यूनिफॉर्म सिविल कोड की बारी
युवती की हत्या के लिए बनाए प्लान के तहत मिलने के बहाने अपने दोस्त के साथ युवती के घर पहुंचा और मृतक युवती पर किसी अन्य युवक के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाने लगा। इसके बाद दोनों में जमकर बहस हुई। बहस इतनी बढ़ी की सैफ ने युवती के पर पर हमला कर दिया, जिससे युवती की मौत हो गई। इस दौरान युवक को हमला करते देख मौके पर मौजूद युवती की बहन ने उसे बचाने का प्रयास किया। इसके बाद आरोपी सैफ ने युवती की बहन पर भी हमला कर दिया। इससे उसकी भी मौत हो गई।
इस दौरान यह भी बताया गया कि आरोपी सैफ अपचारी बालकों को पैसे देकर वारदात को अंजाम देने के लिए लेकर आया था। बता दें कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने मध्यप्रदेश के सतना से गिरफ्तार किया है।
Read More: कई उत्पादों पर बढ़ाया जा सकता है जीएसटी, 18 तारीख को वित्त मंत्री करेंगे चर्चा