कमलनाथ की डिनर डिप्लोमेसी, 6 राज्यों के सीएम के साथ कांग्रेस नेताओं का रहेगा जमावड़ा | Dinner Diplomacy of Kamal Nath in Delhi

कमलनाथ की डिनर डिप्लोमेसी, 6 राज्यों के सीएम के साथ कांग्रेस नेताओं का रहेगा जमावड़ा

कमलनाथ की डिनर डिप्लोमेसी, 6 राज्यों के सीएम के साथ कांग्रेस नेताओं का रहेगा जमावड़ा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: June 13, 2019 10:33 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार से तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। उनकी ओर से दिल्ली में 14 जून को डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है। इस डिनर पार्टी में कांग्रेस नेताओं के साथ 6 राज्यों के कांग्रेस के सीएम भी शामिल होंगे।

इस डिनर पार्टी में छत्तीसगढ़, राजस्थान के CM और अहमद पटेल समेत सैकड़ों बड़े लीडर मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान लोकसभा चुनाव में हुई हार पर मंथन के साथ EVM पर भी चर्चा होगी। साथ ही, कांग्रेस की आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा संभव है।

यह भी पढ़ें :  सरकारी अधिकारियों से रिस्पांस ना मिलने से बिफरे कांग्रेस जिला अध्यक्ष, मीडिया के सामने ही प्रभारी मंत्री से जताई नाराजगी 

कमलनाथ के डिनर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भी शामिल होने की संभावना है। वहीं मोदी के खिलाफ एकजुटता को लेकर लीडर्स के साथ चर्चा भी हो सकती है। इस डिनर पार्टी में कांग्रेस के तमाम सीनियर लीडर मौजूद रहेंगे।