नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही पार्टी ने उनका नाम राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर ऐलान कर दिया है। सिंधिया के भाजपा प्रवेश के बाद से कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। इसी बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सिंधिया के जाने से कांग्रेस को कोई भी झटका नहीं लगेगा। बता दें कि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में जाने के लिए बधाई दे चुके हैं।
Read More: SBI के इस फैसले से 45 करोड़ खाताधारकों को होगा फायदा, बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी…देखिए
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा है कि सिंधिया को बीजेपी ज्वाइन करने पर बधाई, ईश्वर उनकी सुरक्षा करें। इस दौरान सिंधिया समर्थक विधायकों के वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि ये वीडियो सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने के पहले की हैं। सरकार चल रही है और चलेगी, इसमें कोई शंका की बात नहीं है।
राज्यसभा उम्मीदवार पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया जी के जाने से कोई भी झटका नहीं लगेगा।कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे बीजेपी के नेता ला रहे हैंं, ये कांग्रेस की अंर्तकलह नहीं बल्कि बीजेपी की सोची समझी साजिश थी।