मंत्री सिंघार को लिखा दिग्विजय सिंह का लेटर हुआ वायरल, मुलाकात स्थगित करने किया गया है अनुरोध | Digvijay Singh's letter to Minister Singhar went viral

मंत्री सिंघार को लिखा दिग्विजय सिंह का लेटर हुआ वायरल, मुलाकात स्थगित करने किया गया है अनुरोध

मंत्री सिंघार को लिखा दिग्विजय सिंह का लेटर हुआ वायरल, मुलाकात स्थगित करने किया गया है अनुरोध

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: September 9, 2019 3:32 am IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह और वन मंत्री उमंग सिंघार के विवाद का मामला अभी सुलझा नहीं है कि मुलाकात स्थगित करने को लेकर वन मंत्री को लिखा दिग्विजयसिंह का पत्र वायरल हो गया है। ये पत्र दिग्विजयसिंह और वन मंत्री की 6 सितंबर को होने वाली मुलाकात स्थगित करने को लेकर पांच सितंबर को लिखा गया था।

ये भी पढ़ें- WRS दशहरा उत्सव समिति ने राजेश मूणत सहित भाजपा स​मर्थितों को दिखाया…

पत्र में मुलाकात स्थगित करने की वजह बताई गई है। दिग्विजसिंह के निज सचिव ओपी शर्मा के साइन से जारी हुए पत्र में लिखा है कि वर्तमान में पैदा हुए राजनैतिक हालात और आरोप-प्रत्यारोप के कारण ये मुलाकात पार्टी के व्यापक हित में नहीं है। हालात सामान्य होने पर माननीय मंत्री जी से भेंट करने के लिए अनुरोध करेंगे ।

ये भी पढ़ें- 11 साल के लंबे इंतजार के बाद रायपुर में होने जा रहा है पहला वनडे मै…

पत्र में दिग्विजयसिंह की ओर से मंत्री को भेजे गए सिफारिशी आवेदनों का ब्यौरा देने की भी बात लिखी है।

 

No photo description available.

 
Flowers