दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ को लिखा पत्र, व्यापम घोटाले के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग | Digvijay Singh writes to CM Kamal Nath, demands for conviction of accused in the vyapam scam

दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ को लिखा पत्र, व्यापम घोटाले के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग

दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ को लिखा पत्र, व्यापम घोटाले के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: July 22, 2019 9:25 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर व्यापम घोटाले के मुख्य आरोपियों को कानून के दायरे में लाकर सजा दिलाने का अनुरोध​ किया है। दिग्विजय सिंह ने व्यापम मामले में निर्दोष छात्र/छात्राओं को न्याय दिलाने के संबंध में उचित निर्णय लेने की मांग की है।

read more : थाना प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित, पुलिस अभिरक्षा से भागकर युवक के आत्महत्या का मामला

बता दें कि व्यापम घोटाले को लेकर बहुचर्चित रहा है। यह बात सन 2013 में तब सामने आई जब इंदौर पुलिस ने 2009 की पीएमटी प्रवेश से जुड़े मामलों में 20 नकली अभ्यर्थियों को गिरफ़्तार किया जो असली अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने आए थे। इन लोगों से पूछताछ के दौरान जगदीश सागर का नाम घोटाले के मुखिया के रूप में सामने आया जो एक संगठित रैकेट के माध्यम से इस घोटाले को अंजाम दे रहा था। जगदीश सागर की गिरफ़्तारी के बाद राज्य सरकार ने 26 अगस्त 2013 को एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की स्थापना की और बाद की जाँच और गिरफ्तारियों से घोटाले में कई नेताओं, नौकरशाहों, व्यापम अधिकारियों, बिचौलियों, उम्मीदवारों और उनके माता-पिता की घोटाले में भागीदारी का पर्दाफाश हुआ।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/D3tm_dDCb2I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers