भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ऑनलाइन पीसी के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला है। उन्होने कहा कि मैं सिंधिया से कहता था कि मैं और कमलनाथ कुछ साल राजनीति करेंगे, अगले 20-25 साल आपके हैं, सब्र करो लेकिन उन्हें पीएम मोदी के मंत्रीमंडल में मंत्री बनना था।
ये भी पढ़ें: राजधानी में कल से नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल, कलेक्टर ने बताई ये वजह…देखिए
दिग्विजिय सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद दल बदलने वालों के चुनाव लड़ने पर रोक लगनी चाहिए। रोक नहीं लगी तो प्रजातंत्र खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही दिग्विजिय सिंह ने जनता से अपील की है कि जिन्होंने मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है उन्हें हराएं।
ये भी पढ़ें: 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए …
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि माधवराव जल्द चले गए, अगर वे होते तो कांग्रेस में महत्वपूर्ण पद पर होते, उन्होने कहा कि अर्जुन सिंह की पहल पर हम उन्हें कांग्रेस में लेकर आए थे। ज्योतिरादित्य मेरे बेटे के समान हैं, गांधी परिवार से इतना किसी को सम्मान नहीं मिला जितना सिंधिया को दिया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया ने दुश्मन के साथ दोस्ती की, सरकार गिराने के लिए जो काम किया उसके लिए जनता आपको माफ नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें: रायपुर में 2 और नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, उधर शख्स की संदिग्ध…
Follow us on your favorite platform: