भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास 122 विधायक है। ऐसे में सरकार गिरने का तो सवाल ही नहीं उठता। वहीं राज्य सभा में 2 सदस्य पहुंचाने के लिए 116 की जरूरत है।
Read More News: देश में कोरोना से पहली मौत, सऊदी अरब की यात्रा से लौटे बुजुर्ग ने तोड़ा दम
दिग्विजय सिंह के बयान के बाद राज्यसभा उम्मीदवार फूल सिंह बरैया ने कहा कि मुझे जीत का पूरा भरोसा है। वहीं कांग्रेस विधायकों के बंधक बनाए जाने को लेकर कहा कि उनके नेता को अच्छी जगह लाया जाएगा। इसलिए वह चले गए हैं। पर वह कांग्रेस के साथ हैं।
Read More News: कोरोना से कोई नहीं सुरक्षित, अब कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी भी हुईं संक्रमित
दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में भी दावा किया बीजेपी ने प्लान बनाकर सिंधिया को अपनी ओर किया है। उनके जाने से सरकार नहीं गिरेगी। बताया कि बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया से लंबे समय से संपर्क में थे। वहीं उन्हें बड़ा आफॅर का लालच देकर बीजेपी में शामिल कर लिया।
Read More News: शिवराज के घर पर डिनर पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बुआ यशोधरा राजे सहित कई नेता रहे मौजूद