भोपाल: सीएम कमलनाथ सरकार सुरक्षित है या नहीं यह लोगों के लिए सोचनीय प्रश्न बना हुआ है, जिस प्रकार से मध्यप्रदेश में पल पल घटनाक्रम बदल रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि कमलनाथ सरकार पर गिरने का संकट बरकरार है। इसी बीच खबर आ रही है कि सीएम हाउस में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए नई नीति तैयार की है। बताया जा रहा है कि ग्वालियर संभाग के मंत्री लाखन यादव सहित विधायकों को डैमेज कंट्रोल का जिम्मा दिया गया है।
डैमेज कंट्रोल को लेकर मंत्री लाखन सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पार्टी के डॅमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी दी है। इसलिए मैं भोपाल में रुका हुआ हूं। ग्वालियर संभाग के विधायकों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शाम तक जीतू पटवारी और तरुण भनोट भी जयपुर रवाना होंगे।बेंगलुरु गए विधायकों में से कुछ लोग हमारे संपर्क में हैं। सिंधिया के बीजेपी में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि सिंधिया ने अपनी परंपरा का निर्वाहन किया है।
वहीं, दूसरी ओर जयोतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में प्रवेश की कवायद तेज हो गई है। खबरें मिल रही है कि अब से कुछ देर बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा की सदस्यता लेंगे।
Read More: सरकार बचाने महाकाल की शरण में कांग्रेस, विशेष पूजा-अर्चना कर संकट टालने की प्रार्थना