झाबुआ। केंद्र सरकार टोल राशि का डिजिटल भुगतान के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। वहीं आज रात से टोल पर डिजिटल भुगतान शुरू हो जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने के बाद वाहन चालकों को नकद काउंटर पर जमा नहीं करना होगा।
Read More News: सीएम भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद विद्या मितानों ने खत्म किया हड़ताल, पिछले 65 दिनों से लगातार जारी था प्रदर्शन
सरकार के इस निर्णय के बाद इंदौर.अहमदाबाद हाइवे के जिले में स्थित उमरकोट फाटे के टोल पर एक.एक काउंटर बढ़ाया जा रहा है। वहीं आज रात से नई सुविधा टोल नाके पर शुरू हो जाएगी।
Read More News:अकालग्रस्त होगी धरती, भूकंप से मचेगी तबाही, धरती से टकराएगा धूमकेतु, जानिए 2021 को लेकर क्या कहती है नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी
फास्टैग लगे वाहन ऑनलाइन प्रक्रिया करते हुए अपना एक नंबर ले लेगा। जब भी वाहन टोल से गुजरेगा तो टोल पर फास्टैग की स्लिप लगे वाहन की स्क्रीनिंग हो जाएगी। टोल राशि उसके खाते से सीधे कट जाएगी और वाहन तुरंत बगैर रोक.टोक के आगे चला जाएगा।
Read More News: CG Ki Baat: प्रियदर्शनी घोटाला…बाहर आया ’जिन्न’! प्रियदर्शिनी बैंक में घोटाले के लिए जिम्मेदार कौन है?