दिग्गी ने कहा- टाइगर खतरनाक मूड में है, सीएम ने कहा - यह सब आप ही से सीखा है | Diggi said- Tiger is in dangerous mood CM said - All this is learned from you

दिग्गी ने कहा- टाइगर खतरनाक मूड में है, सीएम ने कहा – यह सब आप ही से सीखा है

दिग्गी ने कहा- टाइगर खतरनाक मूड में है, सीएम ने कहा - यह सब आप ही से सीखा है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: January 3, 2021 1:34 pm IST

भोपाल। पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने माना है कि CM शिवराज खतरनाक मूड में हैं। दरअसल शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान राजभवन में आज पूर्व CM कमलनाथ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व CM दिग्विजय सिंह भी मौजूद  थे ।

ये भी पढ़ें- खिड़की से पेट्रोल डालकर किशोरी को जलाने का प्रयास, गंभीर अवस्था में…

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज से कहा कि आजकल टाइगर खतरनाक मूड में है। इस पर CM शिवराज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सब आप से ही सीखा है।

ये भी पढ़ें- सिर में फंसा तीर लेकर अस्पताल पहुंचा शेरसिंह, बदमाशों के चंगुल से प…

इस पर पूर्व CM कमलनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी, शिवराज जी आपका ये मूड अच्छा है।

 
Flowers