पलट गया पासा, भारत को दुनिया का सबसे एडवांस फाइटर जेट F-35 देगा अमेरिका, जानिए इसकी खासियत | Dice overturned, India will give world's most advanced fighter jet F-35 to America

पलट गया पासा, भारत को दुनिया का सबसे एडवांस फाइटर जेट F-35 देगा अमेरिका, जानिए इसकी खासियत

पलट गया पासा, भारत को दुनिया का सबसे एडवांस फाइटर जेट F-35 देगा अमेरिका, जानिए इसकी खासियत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : July 1, 2020/11:27 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर सवाल उठाने वालों के मुंह अचानक से बंद हो गए हैं। क्योंकि उन्हें जवाब मिल गया है। प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति और दुनिया भर के देशों के नेताओं से रिश्ते भारत के काम आ रहे हैं। अमेरिका अपना सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान एफ-35 भारत को देने तैयार हो गया है। पहले अमेरिका ने ये शर्त रखी थी कि रूस से एस-400 की डील भारत रद्द करता है तो वो उसे वो एफ-35 देगा। लेकिन अब इसकी जरुरत ही नहीं पड़ी। लेकिन पीएम मोदी की कूटनीति ने काम किया और अमेरिका F-35 देने को तैयार हो गया है।

पढ़ें- सोपोर में आतंकियों ने सिविलियन पर भी बरसाई गोलियां, 1 जवान शहीद 3 घायल, नागरि…

खबर है कि इस डील की बातचीत आखिरी दौर में चल रही है। भारत F-35 लेने की आधिकारिक घोषणा कभी भी कर सकता है और इसे लेकर चीन में अभी से कंपकपी भी शुरू हो चुकी है।

पढ़ें- POK में दिखे चीन के फाइटर जेट, भारत के खिलाफ कर सकता है स्कार्दू एय…

एफ 35 की खासियत

बता दें कि F-35 पांचवी जनरेशन का फाइटर जेट है और ऐसा कोई फाइटर जेट चीन के पास नहीं है। चीन ने अमेरिकी F-22 राप्टर की कॉपी बनाई है जिसे वो J-20 बताता है लेकिन पूरी चीनी वायु सेना F-35 के सामने फेल है। F-35 पांचवी पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है, ये आते ही भारत चीन की पूरी वायु सेना पर भारी हो जायेगा और पूरा गेम ही पलट जायेगा।

रूस देगा एस 400, इजरायल से मिलेगा लेजर गाइडेड मिसाइल और एयर डिफेंस सिस्टम

आपको बता दें पहले रूस ने इमरजेंसी में हथियार सप्लाई करने के लिए हां की फिर इजराइल ने नए लेजर गाइडेड मिसाइल और एयर डिफेन्स सिस्टम के लिए हां कर दी। फिर आज फ़्रांस ने 6 राफेल इमरजेंसी में 27 जुलाई तक डिलीवर करने के लिए हां कर दी और अब बड़ी जानकारी अमेरिका को लेकर आ रही है।

पढ़ें- ताज होटल को उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान से आया धमकी भरा फोन, बढ़ाई गई…

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प लगातार संपर्क में है, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी अमेरिका से लगातार संपर्क बनाये हुए हैं और जानकारी ये सामने आई है कीिअमेरिका अपना अत्याधुनिक फाइटर जेट F-35 भारत को देगा।