धोनी ले रहे थे संन्यास, लेकिन टीम मैंनेजमेंट ने इसलिए रोक दिया | Dhoni was retiring, but the team management stopped him

धोनी ले रहे थे संन्यास, लेकिन टीम मैंनेजमेंट ने इसलिए रोक दिया

धोनी ले रहे थे संन्यास, लेकिन टीम मैंनेजमेंट ने इसलिए रोक दिया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: July 22, 2019 11:16 am IST

रायपुर। विश्वकप में टीम की हार के बाद धोनी के सन्यास लेने की अटकलों का दौर अभी भी थमा नही है। क्यों कि वेस्टइंडीज दौरे से धोनी के हटने के बाद अनुमान यही लगाया जा रहा है कि धोनी कभी भी सन्यास की घोषणा कर सकते हैं। यह अनुमान कुछ हद तक सही भी था क्यों कि रिपोर्ट के मुताबिक धोनी संयास लेने ही वाले थे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हे ऐसा करने से रोक दिया।

read more: आत्मसमर्पित नक्सली जोड़े की शादी में पुलिस वाले बने बाराती, हाथों में बंदूक की जगह मेहंदी

जानकारी के अनुसार धोनी अगले दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहना चाहते हैं यही कारण है कि उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में तीनों फार्मेट के लिए जगह दी गई है। इसके पीछे टीम की मंशा टी—20 विश्वकप की तैयारी भी है। टीम मैनेजमेंट यह भी नहीं चाहती है कि धोनी इस दौरान संन्यास लें। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि धोनी अगर संन्यास ले लेते हैं और पंत चोटिल हो जाते हैं तो फिर वर्ल्ड कप के लिहाज से एक खालीपन आ जाएगा, जिसे भर पाना मुश्किल हो जाएगा।

read more: इस डीएम का नाम सुनते ही घबरा जाते हैं आजम खान, भू माफिया घोषित करने के साथ दर्ज किए हैं 44 मामले

सूत्रों की माने तो धोनी अपनी भूमिका और स्थिति को जानते हैं। ऐसे में जब टीम मैनेजमेंट टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर पंत को बेहतर बना रहे हैं तो वे चाहते हैं कि धोनी एक मेंटर के रूप में रहें और जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़े तो वह मौजूद रहें।’

read more: सिलावट ने मिलावट के खिलाफ दिए सख्त निर्देश, स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

सूत्र ने कहा, ‘आप देखें और बताएं कि अगर पंत चोटिल होते हैं तो कौन है जो उनका विकल्प होगा। सच कहूं तो दूसरी तरफ हमारे पास जितने भी नाम हैं, उनमें से कोई भी धोनी का मुकाबला करने के लायक नहीं है। हां, इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि पंत टीम का भविष्य हैं और उन्हें सभी प्रारूपों में आजमाया जाए। लेकिन धोनी का मार्गदर्शन और मौजूदगी भी बहुत जरूरी है।’

 
Flowers