DGP ने सभी SP को दिए सख्त निर्देश, जुआ, सट्टा, अवैध शराब, सायबर अपराध, चिटफंड संचालकों पर तत्काल करें कार्रवाई | DGP DM Awasthi gave strict instructions to all SPs, take immediate action against gambling, betting, illegal liquor, cyber crime, chit fund operators

DGP ने सभी SP को दिए सख्त निर्देश, जुआ, सट्टा, अवैध शराब, सायबर अपराध, चिटफंड संचालकों पर तत्काल करें कार्रवाई

DGP ने सभी SP को दिए सख्त निर्देश, जुआ, सट्टा, अवैध शराब, सायबर अपराध, चिटफंड संचालकों पर तत्काल करें कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: July 6, 2021 1:41 pm IST

रायपुर। DGP डीएम अवस्थी ने समीक्षा बैठक में सभी IG और SP को निर्देश देते हुए कहा है कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब के कारोबार पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होेंने कहा कि अवैध कारोबार के विरुद्ध ऑपरेशन क्लीन चलाकर कार्रवाई करें। 

ये भी पढ़ें:  अफवाहों पर ध्यान न दें…पूरी तरह स्वस्थ हैं मंत्री कवासी लखमा, तबीयत बिगड़ने की खबर फर्जी

उन्होंने कहा कि महिला विरुद्ध अपराध, सायबर अपराध पर भी कार्रवाई करें, साथ ही चिटफंड संचालकों पर भी तत्काल कार्रवाई ​के निर्देश दिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Monsoon news 2021 : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी बार…

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि- ‘जिलों में तंबू लगाकर जुआ हो रहा है और आप समझते हो डीजीपी को पता नहीं है, तो बच्चे हो आप’ उन्होंने आगे कहा- ऐसा पाये जाने पर संबंधित जिले के एसपी जिम्मेदार होंगे साथ ही समन्धित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि ‘थोड़े कहे को ज्यादा समझिए’।
 

 
Flowers