रायपुर: छत्तीसगढ़ में अवैध शराब की ब्रिकी को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरती है। शराब की ब्रिकी को लेकर डीजीपी डीएम अवस्थी ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की जानकारी मिलेगी वहां के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया जाएगा। इस संबंध में डीजीपी अवस्थी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिया है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए विधानसभा से बड़ा ऐलान किया है, जिसके बाद डीजीपी ने पुलिस विभाग के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया है।
इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में कहा था कि अगर किसी जिले में अवैध शराब बिकी होती है तो उस इलाके के एसपी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। एसपी को अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखनी होगी।
बताते चलें कि आज मुख्यमंत्री ने शराबबंदी को लेकर स्पष्ट बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम तो शराब बंदी करना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल परिस्थिति बंद करने की नहीं है। आगे कहा कि अभी सरकार शराब नीति पर काम कर रही है। पलटवार करते हुए पूर्व सीएम रमन ने कहा कि अगर आप शराब बन्द नहीं कर सकते हैं सदन में एक बार मे घोषणा कर दें।
Read More: अवैध शराब की ब्रिकी को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा- इलाके के एसपी होंगे जिम्मेदार