#IBC24AgainstDrugs: नशे के खिलाफ IBC 24 की मुहिम का डीजीपी DM अवस्थी का मिला साथ, SP को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश | DGP DM Awasthi joins IBC 24 campaign against drug addiction

#IBC24AgainstDrugs: नशे के खिलाफ IBC 24 की मुहिम का डीजीपी DM अवस्थी का मिला साथ, SP को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

#IBC24AgainstDrugs: नशे के खिलाफ IBC 24 की मुहिम का डीजीपी DM अवस्थी का मिला साथ, SP को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: October 5, 2020 11:25 am IST

रायपुर। आईबीसी 24 नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चला रहा है। उसके इस मुहिल को अब प्रदेश के डीजीपी का भी साथ मिल गया है। सोमवार को डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि राजधानी रायपुर में अब ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों का भी सेवन शुरू होने की खबर आ रही है। लिहाजा इसके खिलाफ कठोर और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश उन्होंने एसपी को दिए हैं।

Read More News: 28 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी ने तय किए उम्मीदवार, औपचारिक ऐलान आज संभव

आज एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में ड्रग पेडलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सभी पुलिस अधीक्षक को कहा गया है। खासकर रायपुर पुलिस अधीक्षक से बात हुई है और उन्होंने कहा है कि हम बहुत ही कठोर कार्यवाही ड्रग्स के खिलाफ करेंगे।

Read More News: मध्यप्रदेश में उपचुनाव का रण: पूर्व CM कमलनाथ आज दतिया के भांडेर दौरे पर, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

इसके लिए बाकायदा एक उसका सिस्टम तैयार किया गया है। डीजीपी ने एसपी को निर्देश दिए हैं कि इस मामले राजपत्रित अधिकारी की जिम्मेदारी फिक्स की जाए कि जो भी ड्रग्स के धंधे में लिप्त हैं उन्हें पकड़ कर लाया जाए। उन्होंने कहा कि ड्रग्स का इस्तेमाल पहले छत्तीसगढ़ में ज्यादा नहीं था लिहाजा, इसको कड़ाई से रोकना बहुत जरूरी है।

Read More News:कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार के कई परिसरों की तलाशी ले रही सीबीआई

 
Flowers