चमोली: बदरीनाथ धाम दुनिया के उन स्थानों में से हैं, जहां हर साल लाखों भक्त भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं। लेकिन इस बार कोरोना के चलते भक्त भगवान के दर्शन नहीं कर पाए। वहीं, चमोली जिला प्रशासन ने बदरीनाथ धाम का प्रसाद लोगों तक पहुंचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। चमोली जिला प्रशासन ने बदरीनाथ के पंचबदरी प्रसाद की ऑनलाइन विपणन की योजना बनाई है। इसके लिए प्रशासन ने अमेजन इंडिया कंपनी से करार किया है। प्रशासन के इस फैसले के बाद अब देश-विदेश के श्रद्धालु बदरीनाथ धाम का पंचबदरी प्रसाद घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।
Read More: परिवहन विभाग में बड़ी संख्या में किए गए तबादले, यहां देखिए पूरी सूची
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में जिला प्रशासन ने महिला समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पंच बदरी प्रसाद योजना शुरू की थी। समूह की महिलाओं ने बदरी प्रसाद से करीब 35 लाख की आय अर्जित की थी। लेकिन इस साल कोरोना के चलते स्व सहायता समूह की महिलाओं का रोजगार छिन गया है। लेकिन प्रशासन के इस फैसले के बाद उन्हें फिर से रोजगार मिल सकेगा। कंपनी को 500 पैकेट भी उपलब्ध करा दिए हैं। पंच बदरी प्रसाद के एक पैकेट की कीमत 400 रुपए है।
Chamoli district administration has signed a contract with e-commerce site Amazon for distribution of ‘Panch Badri Prasadam’ of Badri Nath Dham. The Prasadam is available on Amazon with the name of ‘Badrinath Prasad Bag’: Office of Chamoli District Magistrate, Uttarakhand
— ANI (@ANI) July 31, 2020
मध्यप्रदेश में कोहरे के बीच ट्रक व कार की टक्कर…
23 mins agoनिठारी कांड : सुरेंद्र कोली को बरी किए जाने के…
30 mins ago‘एयरो इंडिया’ का आयोजन 10-14 फरवरी को किया जाएगा
38 mins ago