नईदिल्ली। उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने राज्य के बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा को 30 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है। उत्तराखंड के लोगों को सीमित संख्या में और सावधानियों के साथ दर्शन की अनुमति दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: सनातन धर्म का प्रतीक है शंख, इससे निकली ध्वनि से शुद्ध हो जाता है वातावरण
उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने राज्य के बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा को 30 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है। उत्तराखंड के लोगों को सीमित संख्या में और सावधानियों के साथ दर्शन की अनुमति दी जाएगी। #COVID__19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2020
इसके पहले बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा 30 जून तक नहीं शुरू करने का फैसला जिला प्रशासन चमोली-रुद्रप्रयाग और हक-हकूकधारियों (मंदिर की व्यवस्थाएं देखने वाले ग्रामीण) की बैठक में लिया गया था। राज्य सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को इस पर हक-हकूधारियों से बातचीत के बाद निर्णय लेने का अधिकार दिया था। इन सभी पक्षों की सोमवार दोपहर बैठक हुई।
ये भी पढ़ें: अनलॉक के पहले ही दिन दर्ज हुआ इस मंदिर के पुजारी के खिलाफ मामला, जा…
चारधाम यात्रा शुरू करने का जिम्मा उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को सौंपे जाने के सरकार के फैसले के बाद बोर्ड सक्रिय हो गया है। बोर्ड के सीईओ एवं गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन के अनुसार, हक-हकूकधारियों की राय के आधार पर ही यात्रा के संबंध में फैसला लिया गया। इस क्रम में चमोली व रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सोमवार को बदरीनाथ व केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों, हक-हकूकधारियों के साथ बैठक कर विमर्श किया गया। जिसमें बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा 30 जून तक नहीं शुरू करने का फैसला लिया गया।
ये भी पढ़ें: वर्षा आते ही जुड़ने लगते हैं सावन-भादों के स्तंभ, लक्ष्मीनारायण- भग…
खुशियों की सौगात लेकर आएगा नया साल, बुध चमकाएंगे इन…
21 hours ago