हाईकोर्ट की रोक के बावजूद प्रदेश में दिए जा रहे धड़ाधड़ प्रमोशन, ये विभाग कर रहे आदेश की अनदेखी | Despite the High Court's ban, the bungling promotions are being given in the state These departments are ignoring orders

हाईकोर्ट की रोक के बावजूद प्रदेश में दिए जा रहे धड़ाधड़ प्रमोशन, ये विभाग कर रहे आदेश की अनदेखी

हाईकोर्ट की रोक के बावजूद प्रदेश में दिए जा रहे धड़ाधड़ प्रमोशन, ये विभाग कर रहे आदेश की अनदेखी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: February 19, 2020 2:40 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रोक के बावजूद प्रदेश में प्रमोशन आदेश जारी किया जा रहा है। आदेश जारी करने में सहकारिता विभाग, वाणिज्य और उद्योग, सहकारी संस्थाएं, स्कूल शिक्षा सबसे आगे हैं।

ये भी पढ़ें- 160 शरणार्थी परिवारों ने बयां किया दर्द, कहा- पाकिस्तान में होता है…

31 दिसंबर को जारी सूची में एक नाम पंजीयक सहकारी संस्थाएं के संयुक्त पंजीयक एचके नागदेव का भी था, प्रमोशन के बाद वे अपर पंजीयक बने, लेकिन हद तो यह है कि उसी दिन उन्होंने अपर सचिव के रुप में विभाग के 24 अधिकारियों को भी प्रमोट कर दिया।

ये भी पढ़ें- गर्दिश में कन्हैया कुमार के तारे, एक युवक ने​ फिर फेंका चप्पल, कहा-…

आरोप लग रहा कि प्रमोशन के लिए अधिकारियों से मोटी रकम ली गई है।