ऑस्ट्रेलिया । कंगारु टीम ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़ दिया है। 1 मई को जारी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम बन गई। इस खिताब को हासिल करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच जस्टिन लेंगर का कहना है कि उनकी टीम तभी सर्वश्रेष्ठ कहलाएगी जब वो भारत को भारत में हरायेगी।
ये भी पढ़ें- ICC Ranking: भारत ने गंवाया नंबर 1 का ताज, इतने पायदन पीछे खिसका……
बता दें कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुए बदलाव के बाद टीम इंडिया तीसरे पायदान पर खिसक गई है। अक्टूबर 2016 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान से नीचे आई है।
पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लेंगर ने कहा, ‘कोच के तौर पर मैंने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हम अगर भारत को भारत में हराते हैं तो हम महान टीम बनेंगे। यह हमारे लिए बड़ा लक्ष्य है। हमें पता है कि यह मुश्किल है और अगर हमें नंबर-1 टीम कहलाना है तो हमें भारत को भारत में हराना होगा। हमने जब पिछली बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, तो उन्होंने हमें हमारे घर में टेस्ट सीरीज में हराया था, तो हमारा लक्ष्य है कि जब वो इस बार यहां आएं तो हम उन्हें हराएं।’
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">