बचेलीः छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बचेली से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल विशाखापट्टनम से किरंदुल आ रही यात्री ट्रेन नेरली ब्रिज के पास बेपटरी हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रेन में 30 से 32 यात्री सवार थे। हालांकि यात्रियों को कोई नुकसान होने की खबर नहीं मिली है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची सुरक्षा बल की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बचेली थाना क्षेत्र की है, जहां विशाखापट्टनम से किरंदुल आ रही यात्री ट्रेन शुक्रवार शाम डिरेल हो गई। इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मौके से नक्सल पर्चे भी बरामद किए गए हैं। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
Follow us on your favorite platform: