जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर से रेल हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि किरंदुल से विशाखापट्टनम जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा छतरीपुट और मल्लीगुड़ा रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गया। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में लौह अयस्क लोड था। हादसे के चलते केके रेल लाइन लगभग 5 घंटे तक बाधिर रही। वहीं, 3 एक्सप्रेस और 1 पैसेंजर, 6 से अधिक मालगाड़ी प्रभावित रही।
मिली जानकारी के अनुसार किरंदुल से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम जा रही मालगाड़ी केके रेल लाइन के ओड़िशा और आंध्र प्रदेश की सीमा पर स्थित छतरीपुट—मल्लीगुड़ा स्टेशन के बीच बेपटरी हो गई। लौह अयस्क लदे मालगाड़ी का एक डिब्बा हुआ बेपटरी हो गया था। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सुधार कर मालगाड़ी को रवाना किया। इसके चलते लगभग 5 घंटे तक केके रेल लाइन बाधित रही।
<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/cuGfax2IkHw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Follow us on your favorite platform: