डोंगरगढ़। डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। शहर के सभी लोगों के कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दिए गए है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में शनिवार 23 मई को सामान्य अवकाश घोषित, राज्य शासन ने जारी किए आदेश
विभाग ने डोर टू डोर सर्वे करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें चालक पुरे शहर में घुमा था। दुकानों में खरीददारी भी की थी।
पढ़ें- सीएम बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में एक खिड़की प्रणाली ‘सी.जी. आवास‘.
इसलिए उसके बताए अनुसार अब चिन्हिंत जगहों पर विभाग लगातार सर्वे कर लोगों की जांच की जा रही है। बता दें प्रदेश में आज कोरोना के 16 नए और मामले सामने आए हैं। कोरबा से 12, कांकेर 3 और बेमेतरा में 1 मरीज पॉजिटिव मिला है। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 86 हो गया है।