डिप्टी सीएम का ओएसडी रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीबीआई से उप मुख्यमंत्री ने की कड़ी सजा दिलाने की मांग | Deputy CM's OSD arrested taking bribe, Deputy Chief Minister demands strict punishment from CBI

डिप्टी सीएम का ओएसडी रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीबीआई से उप मुख्यमंत्री ने की कड़ी सजा दिलाने की मांग

डिप्टी सीएम का ओएसडी रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीबीआई से उप मुख्यमंत्री ने की कड़ी सजा दिलाने की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : February 7, 2020/6:13 am IST

नई दिल्ली। सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है कि सीबीआई ने एक जीएसटी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अफसर बतौर ओएसडी भी तैनात था। सिसोदिया ने सीबीआई से गिरफ्तार अफसर को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।

पढ़ें- राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री का पलटवार, बोले- ट्यूबलाइट में करंट देर…

बता दें मनीष सिसोदिया के OSD गोपाल कृष्ण माधव को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह मामला टैक्स में राहत देने से जुड़ा है। पार्टी ने दिल्ली चुनाव में भी ईमानदारी को मुख्य मुद्दा बनाया है।

पढ़ें- ‘शाहीन बाग कहीं जलियावाला बाग न बन जाए, तो भी गोलियां खाने को तैयार…

गोपाल कृष्ण माधव नामक अधिकारी को जीएसटी संबंधित मामले में कथित रूप से दो लाख रुपये रिश्वत लेते समय देर रात गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि माधव को पूछताछ के लिए तत्काल सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया।

पढ़ें- व्हाइट रम मतलब रशियन और इंडियन युवतियों के लिए ब्लैक रम का मैसेज, ज.

सूत्रों ने कहा कि इस मामले में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। मामले की जांच जारी है। वह 2015 से सिसोदिया के कार्यालय में तैनात हैं।