लखनऊ: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की आगरा में एक बैठक के दौरान सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान अचानक उनकी नाक से खून निकलने लगा था। इसके बाद आनन-फानन में मेडिकल टीम को बुलाकार जांच करवाई गई। फिलहाल डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कोरोना संक्रमण नियंत्रण पर बैठक में शामिल होने आगरा पहुंचे थे। यहां वे अधिकारियों से कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा कर ही रहे थे कि अचानक उनके नाक से खून निकलने लगा। इसके बाद मेडिकल टीम को बुलाकर उनका चेकअप कराया गया. अब वह ठीक हैं और आगरा से मथुरा जा रहे हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में अब तक कई मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिल चुकी है। योगी सरकार में मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी और चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
6 hours ago