फोन नहीं उठा पाए संकुल समन्वयक, तो BEO ने कर दिया निलंबित, अच्छे कामों के लिए गणतंत्र दिवस पर मिला था सम्मान | DEO Suspended Package coordinator for not respond his phone call

फोन नहीं उठा पाए संकुल समन्वयक, तो BEO ने कर दिया निलंबित, अच्छे कामों के लिए गणतंत्र दिवस पर मिला था सम्मान

फोन नहीं उठा पाए संकुल समन्वयक, तो BEO ने कर दिया निलंबित, अच्छे कामों के लिए गणतंत्र दिवस पर मिला था सम्मान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: February 12, 2020 11:29 am IST

जगदलपुर: सरकार बेशक बदल गई हो, लेकिन अधिकारियों के मनमाने रवैए में कोई बदलाव नहीं आया है। अधिकारियों की मनमानी का ऐसा ही मामला प्रदेश के वनांचल क्षेत्र जगदलपुर से सामने आया है, जहां एक संकुल समन्वयक को नियम विरूद्ध निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि संकुल समन्वयक ने जिला शिक्षा अधिकारी का फोन नहीं उठाया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

IAS अफसरों के प्रभार में फेरदल, संदीप यादव होंगे मंडी बोर्ड के नए एमडी

मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमएस भारद्वाज ने चुनाव के बहाने एक संकुल समन्वयक को निलंबित कर दिया। जबकि संकुल समन्वयक गणपतराव को चुनाव ड्यूटी मिली ही नहीं थी। और तो और जब कर्मचारी संगठन के नेताओं ने निलंबन की वजह पूछी तो विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि संकुल समन्वयक एक फोन पर दो बार रिंग करने के बावजूद उसने फोन नहीं उठाया। यह बात उन्हें इतनी नागवार गुजरी की बिना कारण गलत आदेश से संकुल समन्वयक को निलंबित कर दिया।

Read More: आपने भी नहीं देखा होगा तस्करी का ऐसा अजीबोगरीब हथकंडा, सुरक्षा अधिकारी भी रह गए दंग जब मूंगफली-बिस्कुट से निकलने लगे नोट ही नोट

हालांकी कर्मचारी संगठन ने मामले को गंभीरता से लिया और अधिकारी के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है। खास बात यह कि गणपतराव, जिस वक्त 26 जनवरी की झांकी बनाने में व्यस्त थे और उन्हें अच्छे काम के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया गया था। वहीं दूसरी तरफ फिर फोन नहीं उठाने पर उनको निलंबित कर दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर कर्मचारी संगठन एकजुट हैं। शिक्षक गणपतराव की बहाली नहीं होने पर आंदोलन करने की तैयारी कर रखी है।

Read More: मनोज तिवारी ने की अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश, कहा ‘मेरा ट्वीट संभाल कर आप लोग रखे होंगे, अब उसे रखे ही रहिए’