डेंगू का डंक : स्वास्थ्य मंत्री के जिले का हाल बेहाल, शासन के आदेश के बावजूद अधिकारी कर रहे लापरवाही | Dengue sting: number of patients increasing steadily, officers doing negligence

डेंगू का डंक : स्वास्थ्य मंत्री के जिले का हाल बेहाल, शासन के आदेश के बावजूद अधिकारी कर रहे लापरवाही

डेंगू का डंक : स्वास्थ्य मंत्री के जिले का हाल बेहाल, शासन के आदेश के बावजूद अधिकारी कर रहे लापरवाही

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: October 16, 2019 8:57 am IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में लगातार मौसमी बीमारी के चपेट में आने से मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा होते जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के गृह ज़िले इंदौर में हर दिन नए नए डेंगू के मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं। एमजीए मेडिकल कॉलेज में की जा रही मेक एलाइजा जांच में प्रतिदिन आठ से दस मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है और आलम ये है की 12 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गई है। वहीं डेंगू के मरीजोें का आकड़ा 153 पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें — एनएचएम में रिक्त पदों पर संविदा भर्ती, 26 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने पिछले दिनों अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग करने के निर्देश दिए थे, इसके बावजूद प्रभावित इलाकों में फॉगिंग नहीं की जा रही है। नगर निगम के पास 22 मशीनें है, जिनमें से दस खराब पड़ी हैं। जबकि हाल ही में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने निगम के अमले काे निर्देश दिए हैं कि फॉगिंग करवाएं, बीमारी होगी तो कौन जिम्मेदार होगा? बावजूद इसके फॉगिंग की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

यह भी पढ़ें — मिलावटखोरी पर मंत्री सिलावट ने कहा, प्रदेश से मिलावट के नासूर के खत्म किया, प्रदेश में पहली बार हो रही इतनी बड़ी कार्रवाई

मच्छर जनित बीमारियों पर काबू करने के लिए फॉगिंग पर जोर देने के आदेश हैं, लेकिन शहर में फॉगिंग भी नहीं हो रही है। सीएमएचओ प्रवीण जड़िया के मुताबित मरीजों का आकड़ा 153 पहुंच गया है और स्वास्थ्य विभाग का अमला लगातार प्रभावित क्षेत्रों में दौरा कर लावा नष्ट कर रहा है। वहीं डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के मुताबित प्रदेश में डेंगू को खत्म करना आसान नहीं है। आम जनता में बीमारी के प्रति जागरूकता होना ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें — अस्पताल के बाहर डॉक्टर पर जानलेवा हमला, चाकू मारकर हमलावर फरार

<iframe width=”1004″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/LtjpWRLpHSw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री लगातार प्रभावित जगहों पर जाकर दौरे कर रहे हैं और स्वास्थ्य अमले को एक्टिव रहने के आदेश दे रहे हैं। लेकिन शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही और प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।

यह भी पढ़ें —  ये सीताफल है खास- दूर-दूर तक पहुंच रही मिठास, महिलाओं के लिए बना आय का प्रमुख जरिया

 
Flowers