स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल, भिलाई में डेंगू के मरीज, बच्चे को कराया गया अस्पताल दाखिल | dengue in bhilai

स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल, भिलाई में डेंगू के मरीज, बच्चे को कराया गया अस्पताल दाखिल

स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल, भिलाई में डेंगू के मरीज, बच्चे को कराया गया अस्पताल दाखिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: January 16, 2019 10:29 am IST

भिलाई। पिछले साल डेंगू का कहर भिलाई में ऐसा टूटा था कि देखते ही देखते 55 लोगों की जान चली गई थी। नए साल के शुरुआत में ही भिलाई के ख़ुर्सीपार क्षेत्र में एक और बच्चे को डेंगू पॉजिटिव पाया गया है । दरअसल 12 साल की एम राजेश्वरी की तबियत नागपुर से भिलाई लौटने के बाद खराब हुई जिसके बाद उन्हें भिलाई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे डेंगू पॉजिटिव बताया जिसके इलाज के बाद अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। वहीं भिलाई नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।निगम ने ख़ुर्शीपार क्षेत्र के राजेन्द्र नगर के 10 घरों से लार्वा भी मिला है।
ये भी पढ़ें –न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और संजीव खन्ना को चीफ जस्टिस बनाए जाने का विरोध, राष्ट्रपति को 

ज्ञात हो कि भिलाई शहर में फिर एकबार बीमारियों का साया मंडरा रहा है । साल 2018 में डेंगू ने 55 लोगों को मौत की नींद सुला दिया वही 2000 से अधिक लोग डेंगू पोसिटिव पाए गए, लेकिन अब शहर को भिलाई नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग डेंगू फ्री बताया उसके बाद एक बार फिर ख़ुर्शीपार क्षेत्र के 12 साल की एम राजेश्वरी को अपनी चपेट में ले लिया। परिजनों ने उसका इलाज निजी अपस्ताल में इलाज शुरू किया फिर दुर्ग जिला अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को डेंगू से बचाया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि डेंगू के मरीज मिलने के बाद निगम की नींद खुलती है और फिर वे उसके बाद ही सफाई अमला उस जगह पर भेजकर सफाई करवाते हैं।