नई दिल्ली। चीन ने साम्यवादी शासन की 70वीं सालगिरह के मौके पर विशाल सैन्य परेड निकालकर दनिया को अपनी ताकत की नुमाइश की। चीन ने अपने सबसे घातक और आधुनिक हथियारों की प्रदर्शन की। अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल डीएफ-41 को दिखाया और इसके मारक क्षमता से रूबरू कराया। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बयान दिया कि कोई भी ताकत चीन का हिला नहीं सकती।
पढ़ें- विधानसभा के दो दिवसीय सत्र में नेताओं का खास अंदाज, कोसे के कुर्ते और जैकेट में पहुंचे नेता.. देखिए
30 मिनट में अमेरिका को तबाह कर सकने वाली मिसाइल दिखाई। चीन ने इस दौरान पहली बार अपनी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक डीएफ-41 (डोंगफेंग) मिसाइल का भी प्रदर्शन किया। इसे धरती की सबसे शक्तिशाली मिसाइल बताया जा रहा है।
पढ़ें- इमरान खान ने फिर उगला जहर कहा- अल्लाह को खुश करने कश्मीर में जिहादियों का दें…
15 हजार किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती हैं डीएफ-41 मिसाइल, 10 परमाणु हथियारों को एक साथ लेकर जा सकती है यह मिसाइल। अमेरिकी रक्षा प्रणाली को भी भेद सकती है यह परमाणु मिसाइल। 10 लक्ष्यों पर एक बार में निशाना।10 मैक यानि 12,348 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकती है।
पढ़ें- UN में तुर्की ने किया पाकिस्तान समर्थन, भारत ने कूटनीतिक तरीके से द…
उड़ान भरने के दौरान यह मिसाइल लक्ष्य के हिसाब से अपनी ऊंचाई को कम या ज्यादा कर सकती है। ठोस ईंधन से चलने वाली, रोड-मोबाइल, अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक परमाणु मिसाइल रडार से बचने में सक्षम है। चीन के सैन्य विशेषज्ञ इसे अमेरिका और रूस द्वारा बनाई गई सातवीं पीढ़ी की परमाणु मिसाइल के बराबर आंकते हैं। 2018 में सेना में शामिल करने से पहले आठ सफल परीक्षण। इससे चीन को अलग-अलग जगहों पर मिसाइलों की तैनाती से भी छुटकारा मिला
पढ़ें- क्रैश हुआ भारतीय थल सेना का चीता हेलीकॉप्टर, दो पायलटों की मौत
साम्यवादी शासन की 70वीं सालगिरह का जश्न उसी तियाननमेन चौक पर मनाया जा रहा है जहां साल 1989 में कम्युनिस्ट शासन का विरोध करते हुए बड़ी संख्या में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी मारे गए थे। गौरतलब है कि एक अक्तूबर 1949 को दो दशक लंबे गृहयुद्ध के बाद चीन के नेता माओ जेडोंग ने स्वाधीनता का ऐलान किया था।
पढ़ें- अमेरिका पहुंचते ही पाक पीएम इमरान खान की हुई फुल बेइज्जती, स्वागत क…
हनी ट्रैप में बड़ा खुलासा
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/93N3SY9Ah68″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
पश्चिमी म्यांमा के एक गांव पर सेना के हवाई हमले…
2 hours ago