डीजीपी के आदेश से मची खलबली, कई पुलिस अफसरों का कर दिया गया डिमोशन.. देखिए | demolition of many police officers in raipur

डीजीपी के आदेश से मची खलबली, कई पुलिस अफसरों का कर दिया गया डिमोशन.. देखिए

डीजीपी के आदेश से मची खलबली, कई पुलिस अफसरों का कर दिया गया डिमोशन.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: October 10, 2019 2:21 am IST

रायपुर। नवा रायपुर स्थित पीएचक्यू ने एक बड़ा आदेश जारी कई पदोन्नत पुलिसकर्मियों का डिमोशन कर दिया है। दस्तावेजों की जांच के लिए गठित समिति ने एक SI, एक ASI और 4 हवलदारों का डिमोशन आदेश जारी किया है। डीजीपी ने बुधवार देर रात जारी आदेश में हवलदार रंजीत पिल्ले को वापस आरक्षक बनाया है।

आदेश-

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ojzSbQa6Ong” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

पढ़ें- पीसीसी चीफ के लिए सिंधिया फिर सक्रिय, विरोधी खेमे में डिनर-लंच का कार्यक्रम

वहीं हवलदार अतुलेश राय का डिमोशन करते हुए वापस सिपाही बनाने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही क्रम से पुर्व हवलदार के पद पर पदोन्नत राकेश जाट और अवधेश यादव को भी आरक्षक बनाने के आदेश जारी किये है। इसके अलावा SI अम्बरीश शर्मा को ASI और ASI अंगनपल्ली गणपत राव को हवलदार के पद पर डिमोशन करने के आदेश जारी किए हैं।

पढ़ें- गुटखा- गुड़ाखू पर प्रतिबंध की सुगबुगाहट, कैबिनेट मंत्री ने इशारों में कही ये बात

जानकारी के मुताबिक 24 जुलाई को पुलिस मुख्यालय में गठित कमेटी ने इन सभी कर्मचारियों के दस्तावेजों में पाया कि कई कर्मचारियों ने बुनियाद प्रशिक्षण ही प्राप्त नहीं किया है। इसके अलावा इनके क्रम पूर्व पदोन्नत के समर्थन में कोई घटना एवं दस्तावेजों का नहीं होना पाया गया, जिसके बाद गठित समिति ने अपनी अनुशंसा डीजीपी को दी और देर रात डीजीपी ने इन सभी अधिकारी और कर्मचारियो के डिमोशन आदेश जारी कर दिए।

पढ़ें- डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी की चपेट में आकर 6 साल के मासूम की मौत, आक्र…

बंद होंगी खटारा एंबुलेंस

 
Flowers