मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सम्बद्ध विभागों के लिए 11,108 करोड़ रुपए से ज्यादा की अनुदान मांगें पारित | Demands for grant of more than Rs 11,108 crore passed for departments related to Chief Minister Bhupesh Baghel.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सम्बद्ध विभागों के लिए 11,108 करोड़ रुपए से ज्यादा की अनुदान मांगें पारित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सम्बद्ध विभागों के लिए 11,108 करोड़ रुपए से ज्यादा की अनुदान मांगें पारित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : March 8, 2021/3:12 pm IST

रायपुर, 08 मार्च 2021। विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सम्बद्ध विभागों के लिए 11,108 करोड़ 18 लाख 99 हजार रुपए की अनुदान मांगें पारित की गई। इस राशि में से सामान्य प्रशासन विभाग के लिए 318 करोड़ 42 लाख 40 हजार, सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित अन्य व्यय के लिए 426 करोड़ 24 लाख 66 हजार, वित्त विभाग से संबंधित व्यय के लिए 6724 करोड़ 91 लाख 42 हजार, जिला परियोजनाओं से संबंधित व्यय के लिए 104 करोड़ 65 लाख रुपए की अनुदान मांगें पारित की गईं हैं।

ये भी पढ़ें: CM भूपेश ने महिलाओं को दी मुफ्त में क्रिकेट मैच देखने की सौगात, महापौर के निर्देश पर नगर निगम ने की स्टेडियम तक बसों से आने-जाने फ्री सुविधा

इनके अलावा ऊर्जा विभाग से संबंधित व्यय के लिए 2569 करोड़ 48 लाख 31 हजार, खनिज साधन विभाग से संबंधित व्यय के लिए 486 करोड़ 64 लाख 93 हजार, जनसम्पर्क विभाग से संबंधित व्यय के लिए 234 करोड़ 23 लाख 20 हजार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के लिए 185 करोड़ 11 लाख 26 हजार और विमानन विभाग के लिए 58 करोड़ 47 लाख 91 हजार रुपए की अनुदान मांगें पारित की गई।

ये भी पढ़ें: Women’s Day 2021: सीएम भूपेश बघेल ने नन्हे बच्चों क…